Site icon Azad Express News

भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत सड़को पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता सही करे अधिकारी -विधायक कैड़ा

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत स्यूड़ा से कौन्ता- पटरानी- हरीशताल- मोटर मार्ग,काठगोदाम से लुगड खनश्यू, कसियालेख से बूढ़ी बना, कसियालेख से परबड़ा, भीड़ापानी से महतोली नाई, मुक्तेस्वर से शीतला मोटर मार्ग,पतलोट से पस्या, छिड़ाखान से अधोड़ा मिडार, कालापातल से सलियाकोट सहित एक दर्जन से अधिक मोटर मार्गो पर डामरीकरण के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से करोडो रुपया स्वीकृति कराने के बाद कई मोटर मार्गो पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है, कई मोटर मार्गो पर कार्य शुरू होना है विधायक कैड़ा ने अधिकारियो से कहा हर साल सरकार बार – बार एक ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए पैसा नहीं दे सकती! विधायक ने कहा सरकार के पैसे का दूरप्रयोग नहीं करने दिया जायेगा विधायक कैड़ा ने pwd व pmgsy के अधिकारियो को सभी मोटर मार्गो पर गुणवत्तायुक्त डामरीकरण मैटीरियल डालने के निर्देश दिये है

Exit mobile version