Site icon Azad Express News

मोहम्मद कैफ बना ओवर आल चौंपियन जीता गोल्ड

ऋषिकेश मे स्ट्रांगमैन बनकर चमका बिलारी का मोहम्मद कैफ बना ओवर आल चैंपियन जीता गोल्ड
देहरादून। ऋषिकेश सनराइज बैंकेट लॉन में हुई स्ट्रांगमैन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जिसमें अंडर-90 श्रेणी के खेमें मे ग्राफ़िक एरा के छात्र मोहम्मद कैफ ने अपना जलवा बिखेरा जिसमें उन्होंने 55 केजी के भारी डंबल को 30 सेकंड में एक हाथ से 7 बार सर से उपर उठाया और साथ ही 205केजी टायर डेडलिफ्ट को 30 सेकंड मे 15 बार उठाया ओर 200केजी को उठाकर चलकर 200 मीटर की फार्मर वाक को 50 सेकंड मे पूरा करके ओवर आल खिताब अपने नाम किया ओर इसी के साथ वे बन गये स्ट्रांगमन चैंपियन ओर इस टाइटल को उन्होंने अपने नाम दूसरी बार किया। अब आगे मोहम्मद कैफ नार्थ इंडिया ओर बड़ी स्टेट लीग ओर नेशनल वेटलिफ्टिंग की प्रतोयोगिता मे दिखाई देंगे। ओर वे जल्द ही अपने देश का झंडा आने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में लहरायेंगे।

Exit mobile version