Site icon Azad Express News

गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम से हैवानियत की कोशिश में चार नामजद 

आजाद एक्सप्रेस। रिपोर्टर  रामा  शंकर
बहेड़ी। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के ग्राम कनमन में एक समाज को कॉल अंकित करने वाली घटना सामने आई है। सब्जी लेने गई महिला की नाबालिग बेटी को गांव के ही दो युवक बहला-फुसलाकर खेत में ले गए और उससे हैवानियत की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 19 अगस्त को सब्जी लेने ग्राम कनमन की बाजार गई थीं। इस दौरान उनकी बेटी  घर पर अकेली थी।
तभी गांव के ही शाहरुख पुत्र अवरारा शाह और रिहान पुत्र फैजूम शाह घर पहुंचे और बेटी से कहा कि उसकी मां ने खेत पर बुलाया है। बेटी  उनकी बातों में आकर खेत की ओर चली गई। लेकिन वहां मां को न पाकर उसे शक हुआ और वह भागने लगी। तभी दोनों युवकों ने उसे दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत में ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। बेटी ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों की आहट सुनकर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
आरोप है कि इसी दौरान बेटी का भाई गुड्डू रास्ते में मिला तो आरोपियों के साथी साविर पुत्र अनवर शाह और नासिर पुत्र अनवर शाह ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। घर लौटने पर बेटी ने पूरी घटना मां को बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Exit mobile version