Site icon Azad Express News

किसानों को लूट रही बैंक, यूरिया की किल्लत 

भारतीय किसान यूनियन की हुई मासिक बैठक, 
आजाद एक्सप्रेस कामिल खान
बदायूं भारतीय किसान यूनियन असली ने तहसील सदर में हरीश पटेल की अध्यक्षता में किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत की  गई।
हरीश पटेल ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड पर एक वर्ष में दो बार ब्याज पर ब्याज लेकर किसानों को लूट रही है जबकि भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक आफ बडौदा एचडीएफसी बैंक किसानों से क्रेडिट कार्ड पर वर्ष में एक बार ही ब्याज लगते है। जिसकी शिकायत 23 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई शीघ्र कार्रवाई कराई जाए नहीं तो संगठन पंजाब एंड सिंध बैंक के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में यूरिया डीएपी खाद की भारी किल्लत झेल रहा है किसानों को समितियो,प्राइवेट खाद की दुकानों पर लगेज के नाम पर लूट रहा है और यूरिया खाद 280 रुपए से लेकर 300 में बेची जा रही है। डीएपी 1450 से 1550 रुपए में बेची जा रही है।
Exit mobile version