Site icon Azad Express News

मेरठ में अवैध कॉलोनी पर एमडीए की सख्त कार्रवाई

 

मदीना फेस-2 कॉलोनी पर चला बुलडोजर, सड़क, बिजली के खंभे और बाउंड्री ध्वस्त

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लिसाड़ी गेट क्षेत्र के चार खंभा रोड स्थित अवैध मदीना फेस-2 कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यह कॉलोनी राशिद मालिक द्वारा लगभग 70 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों का पालन किए विकसित की जा रही थी।


पुलिस बल के साथ पहुंची एमडीए टीम

एमडीए की टीम भारी पुलिस बल के साथ कॉलोनी पहुंची और मौके पर बने सड़क, बिजली के खंभे तथा बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


सैकड़ों परिवारों में चिंता

मदीना फेस-2 कॉलोनी में करीब 100 परिवार रहते हैं। कार्रवाई के बाद कॉलोनी निवासियों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनके सामने अब बिजली और पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को अवैध निर्माण पर सख्ती करने के साथ-साथ वहां बसे परिवारों के लिए भी कोई समाधान निकालना चाहिए।


पहले भी जारी हुआ था नोटिस

जानकारी के अनुसार, एमडीए ने इस कॉलोनी के खिलाफ पहले भी कई बार नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद कॉलोनी संचालक नियमों को दरकिनार कर अवैध निर्माण कार्य जारी रखे हुए थे। आखिरकार एमडीए ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया।


भविष्य में और होगी सख्ती

एमडीए अधिकारियों ने साफ किया है कि शहर में किसी भी अवैध कॉलोनी को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का उल्लंघन कर बनाए जा रहे निर्माण कार्यों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और समय-समय पर कार्रवाई होती रहेगी।


(संवाददाता – दानिश सैफी)

Exit mobile version