Site icon Azad Express News

मेरठ : खेत पर चारा लेने गए BDC सदस्य की गोली मारकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप

मेरठ, (संवाददाता)। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौली में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही युवक ने बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, प्रमोद भड़ाना खेत पर चारा लेने गए थे, तभी आरोपी ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी ने ग्राम प्रधान के आवास पर भी फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version