मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार , “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज मेरठ के मानसिक रोग विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण पाल ने किया, जिसमें डॉ. राशि अग्रवाल सहित विभाग के सभी पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मरीजों को मानसिक बीमारियों के लक्षण, उपचार और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
चिकित्सकों ने उपस्थित मरीजों और महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें थेरेपी, काउंसलिंग और दवाइयों से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि महिलाओं का स्वास्थ्य और मानसिक सशक्तिकरण परिवार एवं समाज दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और परिवारों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

