Site icon Azad Express News

कलीनगर तहसील में रात के अंधेरे में सक्रिय खनन माफिया

सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे मिट्टी भरे डम्पर

पीलीभीत। जिले में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के सिमरिया तालुके महाराजपुर का सामने आया है, जहाँ रात के अंधेरे में मिट्टी से भरे डम्पर एक प्लॉट में मिट्टी डालते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों ने पूरे प्रशासनिक तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी भरे डम्पर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते हैं। इनके चलते न केवल हादसे का खतरा बना रहता है बल्कि उड़ती धूल और मिट्टी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। हल्का लेखपाल तक को इस पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि खनन माफिया संरक्षण पाकर बेखौफ तरीके से सक्रिय हैं। इसी तरह तहसील कलीनगर क्षेत्र में भी रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी खनन का सिलसिला जारी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खनन गिरोह रात में खुलेआम ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाते हैं और जिम्मेदारों की नाक के नीचे अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस अवैध खनन पर रोक लगाए और मिट्टी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे, अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Exit mobile version