Site icon Azad Express News

गांधी-शास्त्री जयंती पर सपा की संगोष्ठी

धनपति वर्मा बोले सत्य और संघर्ष ही असली विजय

आजाद एक्सप्रेस पीलीभीत

पीलीभीत। समाजवादी पार्टी पीलीभीत के कैंप कार्यालय पर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं भी सपा जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को दी गईं। कार्यक्रम में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि जिन महापुरुषों की आज जयंती हम मना रहे हैं उन्होंने अपने जीवन से विजयदशमी के पर्व की सार्थकता को साबित किया। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने आजाद भारत की विकास यात्रा को नई दिशा दी। दोनों महापुरुष हमेशा बुराई के खिलाफ डटकर लड़े और अपना जीवन देश की अस्मिता व उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। हम उनके कृतज्ञ हैं जिन्होंने हमें स्वतंत्र और प्रगतिशील भारत प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता एडवोकेट अमित पाठक ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर उपाध्यक्ष बालकराम सागर उपाध्यक्ष मखदूम खान सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू धनपति वर्मा एडवोकेट 127 विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज अल्वी अमित पाठक एडवोकेट राममूर्ति गंगवार नगराध्यक्ष मझोला सलीम इदरीशी बरखेड़ा विधानसभा महासचिव नरेश कुमार सागर संदीप सक्सेना चंदप्रकाश यादव मो. जफर अंसारी बलकार सिंह भगवानदास सागर गंगाप्रसाद लोधी रामसनेही वर्मा भगवानदीन वर्मा अखिलेश वर्मा केंद्रपाल वर्मा शांतिस्वरूप वर्मा संतराम वर्मा ओमप्रकाश सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्रद्धांजलि के साथ-साथ विचारों की उस श्रृंखला को आगे बढ़ाने का संकल्प भी बना, जिसमें समाजवादी पार्टी ने गांधी-शास्त्री के आदर्शों को वर्तमान राजनीति और समाज में जीवित रखने का संदेश दिया।

Exit mobile version