Site icon Azad Express News

इंस्टीट्यूट में शिक्षक पर फायरिंग, कार्रवाई न होने पर त्यागी समाज नाराज़

मेरठ से खबर

मेरठ, (संवाददाता) आजाद एक्सप्रेस समाचार: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्थित अमेरिकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट में  अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े घुसकर एक शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने शिक्षक को दो गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना कन्नोहर लाल कॉलेज के सामने की बताई जा रही है।

घायल शिक्षक का इलाज जारी है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों और त्यागी समाज के लोगों का आरोप है कि ब्रह्मपुरी पुलिस हमलावरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। उनका कहना है कि पुलिस केवल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन देती रही, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

आक्रोशित त्यागी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। परिजनों ने इस संबंध में एसएसपी से भी शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version