Site icon Azad Express News

रुपयों के विवाद में केची व्यापारी के गोदाम में आग, लाखों का नुकसान

मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर केची व्यापारी के गोदाम में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। व्यापारी का आरोप है कि कुछ समय पूर्व उसने रकम उधार ली थी, जिसमें आधी राशि वापस करने के बावजूद दबंगों ने दबाव बनाते हुए उसके कारखाने में आगजनी कर दी।

आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। व्यापारी ने बताया कि घटना की शिकायत थाना पुलिस में की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस कार्रवाई न मिलने पर पीड़ित व्यापारी ने शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

व्यापारी ने आरोप लगाया कि लेनदेन का हिसाब चुकाने के बाद भी दबंग लगातार धमकी दे रहे थे। इसी के चलते उन्होंने गोदाम में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो इतना बड़ा नुकसान न होता।

एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर अधिकारी मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इस घटना से व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Exit mobile version