Site icon Azad Express News

आंगनबाड़ी केंद्र महलका में की गोद भराई, लाभार्थियों से किया संवाद

मेरठ आजाद एक्सप्रेस समाचार।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या डाॅ. हिमानी अग्रवाल ने सोमवार को दौराला ब्लॉक के महलका आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी व आशा बहनों ने जिस समर्पण से कार्य किया, वह सराहनीय है। उन्होंने इन्हें सरकार की योजनाओं की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना।

कार्यक्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से प्रतिमा सिंह, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा, सुपरवाइजर सुबोध कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू, ललिता, सविता, राजबाला, बीरी सरोज, ललित, राजवती, अंजुम सहित अन्य कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

इसके उपरांत महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत डाॅ. हिमानी अग्रवाल ने महलका गांव के चौक मोहल्ला में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत पवन पुत्र रामपाल सिंह के पुत्र हर्षित कुमार और शौर्य कुमार को बुके एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा परिवार का हालचाल जाना।

इस अवसर पर थाना फलावदा से उपनिरीक्षक सूरज कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट से इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version