Site icon Azad Express News

 


संतान न होने पर पति ने छोड़ा साथ, ससुरालवाले कर रहे उत्पीड़न

 

आजाद एक्सप्रेस समाचार शाहिद खान की रिपोर्ट

मेरठ, । थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक से एक महिला उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, महिला की शादी को लगभग दस वर्ष हो चुके हैं। संतान न होने के कारण उसके पति ने उसे छोड़कर देहरादून में दूसरी महिला के साथ रहना शुरू कर दिया है।

पति के जाने के बाद अब पीड़िता के सास, ससुर और देवर उस पर तरह-तरह के जुल्म ढा रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवाले आए दिन झगड़ा करते हैं, गाली-गलौज करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते हैं। लगातार मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने थाना ब्रह्मपुरी पहुंचकर तहरीर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़िता कई दिनों से परेशान थी। मोहल्ले के लोगों ने कई बार मामले में बीच-बचाव किया, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला।

थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version