Site icon Azad Express News

क्या लक्स और डॉलर का नकली लेबल लगाकर ग्राहकों को लगाया जा रहा चूना?

पूरनपुर में क्या ब्रांडेड अंडरवियर के नाम पर चल रहा ठगी का धंधा?

आजाद एक्सप्रेस पीलीभीत से सबलू खान की रिपोर्ट
_________________________

जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के रेडीमेड कपड़ों के बाज़ार में एक बड़े जालसाजी के धंधे का खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो, यहां की कई दुकानों पर ग्राहकों को ठगने के लिए सुप्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्रांडों के नाम पर नकली अंडरवियर की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। यह धोखाधड़ी इतनी शातिर तरीके से की जा रही है कि ग्राहक ब्रांड के भरोसे महंगे दाम चुकाकर निम्न गुणवत्ता वाला लोकल माल खरीद रहे हैं, और बाद में ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बाज़ार के कुछ लालची और मुनाफाखोर दुकानदार स्थानीय मार्केट से बेहद सस्ते और घटिया स्तर के अंडरवियर खरीदते हैं। इसके बाद, इन लोकल उत्पादों पर देश के लोकप्रिय ब्रांडों, जैसे लक्स और डॉलर के नाम का नकली लेबल चिपका दिया जाता है। चूंकि ये दोनों ही नाम गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं, इसलिए ग्राहक इन मार्कों को देखकर बिना किसी संदेह के असली समझकर ऊंचे दामों पर नकली उत्पाद खरीद लेते हैं। इस ब्रांडेड धोखे के कारण ग्राहकों को बड़ा आर्थिक चूना लग रहा है। ग्राहक जिस भरोसे से कंपनी का नाम देखकर सामान खरीद रहे हैं, वह भरोसा खराब गुणवत्ता के चलते जल्द ही टूट जाता है। नकली अंडरवियर जल्दी फट जाते हैं या खराब हो जाते हैं, जिससे ग्राहकों को एहसास होता है कि उन्हें धोखा दिया गया है। एक पीड़ित ग्राहक ने बताया कि कंपनी का नाम देखकर हमने अच्छी गुणवत्ता की उम्मीद की थी, पर यह तो लोकल माल निकला जिस पर सिर्फ ब्रांड का नाम चिपकाया गया था। यह सीधे-सीधे हमारे साथ धोखाधड़ी है। खुलेआम ब्रांडों का नकली माल बेचकर मोटा मुनाफा कमाने वाले इन दुकानदारों पर ग्राहकों में भारी आक्रोश है। यह मामला न केवल ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी है बल्कि जालसाजी का भी गंभीर अपराध है। ग्राहकों और जागरूक नागरिकों ने यह मांग भी मांग उठाई है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि प्रतिष्ठित कंपनियों की छवि खराब न हो और बाज़ार में नकली सामान की बिक्री पर रोक लग सके।

Exit mobile version