Site icon Azad Express News

डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर दीवानी परिषद में श्रद्धांजलि व विचार गोष्ठी का आयोजन

अलीगढ़, आजाद एक्सप्रेस समाचार।

देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित महान वैज्ञानिक और प्रेरणादायक विचारक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के तत्वाधान में दीवानी परिषद अलीगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुई।

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर गजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। एक साधारण परिवार से निकलकर अखबार बेचने से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा उनकी मेहनत, लगन और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया तथा मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई।

कलम की ताकत पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. आरिफ अली ने कहा कि डॉ. कलाम अत्यंत सरल, विनम्र और उच्च विचारों वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने देश को तकनीकी व सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में जो योगदान दिया, उसे देश कभी नहीं भूल पाएगा।

विचार गोष्ठी में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गेश चंद्र गौतम ने कहा कि डॉ. कलाम केवल एक वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि महान चिंतक और आदर्श जीवन जीने वाले व्यक्ति थे।

कार्यक्रम में रजनी रावत, शकील अहमद, कुंवर कुशबीर सिंह एडवोकेट, जिला महासचिव मुजीबुर रहमान एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, सतीश चंद एडवोकेट, सुशील गुप्ता एडवोकेट, अनवर हुसैन अंसारी, मोहम्मद आदिल, इमरान, अवनीश कुमार वशिष्ठ एडवोकेट, भानु प्रकाश सैनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी डॉ. कलाम के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे डॉ. कलाम के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।

 

Exit mobile version