Site icon Azad Express News

बालकिशन अग्रवाल ने परिवार एवं मित्रों संग मनाई दीपावली, आतिशबाजी से गूँजा माहौल

मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार, सिटी सुपर मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी बालकिशन अग्रवाल ने अपने परिवार और निकट मित्रों के साथ हर्षोल्लास से दीपावली का पर्व मनाया। इस शुभ अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मिताली अग्रवाल, बच्चे सिया, नित्य अग्रवाल, काव्या अग्रवाल तथा उनके मित्र विक्रांत ज्वाला, रिया ज्वाला, सानिया ज्वाला एवं अभिमन्यु ज्वाला उपस्थित रहे।

सभी ने एक साथ दीप प्रज्वलित कर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना की, तत्पश्चात रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरे वातावरण को रोशन कर दिया। दीपों की जगमगाहट और उत्सव की खुशी से पूरा माहौल आनंदमय हो उठा।

इस अवसर पर बालकिशन अग्रवाल ने कहा कि “दीपावली प्रकाश, खुशहाली और सद्भाव का पर्व है। हमें इस दिन न सिर्फ अपने घरों को रोशन करना चाहिए बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में भी खुशियों की रोशनी फैलानी चाहिए।”

समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं और समाज में प्रेम, भाईचारे एवं एकता का संदेश दिया।

Exit mobile version