Site icon Azad Express News

टीना किन्नर के घर डकैती कांड के सभी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 


थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह की सूझबूझ से फैजगंज बेहटा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा — टीना किन्नर के घर डकैती कांड के सभी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आजाद एक्सप्रेस समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ० बृजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ह्रदेश कठेरिया तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली श्री सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टीना किन्नर के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 9 शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

दीपावली की रात टीना किन्नर के घर मची थी सनसनी

20 अक्टूबर की रात कस्बा ओरछी में रहने वाली टीना किन्नर के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब 8-9 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश रसोईघर की खिड़की काटकर घर में घुस आए और परिवार को बंधक बनाकर 700 ग्राम सोना, लगभग 30-32 लाख रुपये नगद लूट ले गए। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया था।

सूचना मिलते ही थाना फैजगंज बेहटा पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार एक सप्ताह तक अथक प्रयास करते हुए सुराग जोड़े और मुखबिर की सटीक सूचना पर गनगोली तिराहे के पास दबिश दी।

मुठभेड़ के बाद 9 अपराधी गिरफ्तार, दो घायल

दबिश के दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी — नाजिम पुत्र मौ० रफी एवं तैय्यब पुत्र खान मोहम्मद — गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने सभी 9 बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

भारी मात्रा में लूट का माल बरामद

गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 700 ग्राम सोने के आभूषण, 2 किलो 200 ग्राम चांदी के जेवर व प्लेट, 8 लाख 35 हजार रुपये नगद, दो तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा एवं तीन अवैध चाकू बरामद किए।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम व बरामदगी

  1. अरविन्द गौतम – 90,000 रुपये नगद, जेवरात व चाकू
  2. नाजिम – 1,20,000 रुपये, जेवरात, तमंचा व कारतूस
  3. मोहिन – 1,50,000 रुपये, जेवरात
  4. तैय्यब – 1,10,000 रुपये, जेवरात, तमंचा व कारतूस
  5. असफाक उर्फ कान्ति – 90,000 रुपये, जेवरात व चाकू
  6. नदीम – 1,00,000 रुपये, जेवरात व चाकू
  7. शिब्बू उर्फ सोएब – 50,000 रुपये, जेवरात
  8. फुरकान उर्फ फकरुद्दीन – 60,000 रुपये, जेवरात
  9. सोहेल – 65,000 रुपये, जेवरात

अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी नाजिम और तैय्यब दोनों पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।
तैय्यब थाना गजरोला जिला अमरोहा का एचएस नंबर 59ए घोषित अपराधी है।

थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह की चेतावनी

थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरी योजना के साथ चलाया गया। उन्होंने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि —

“यदि आगे से किसी ने थाना क्षेत्र में अपराध करने की कोशिश की, तो सीधे यमलोक पहुंचा दिया जाएगा।”

पुलिस की रणनीति बनी मिसाल

इस सफल मुठभेड़ और खुलासे से न केवल क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है, बल्कि अपराधियों में दहशत का माहौल भी व्याप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और समर्पण से ही इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश संभव हो सका।


 यह खबर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने दीपावली की रात की डकैती का खुलासा कर जनपद बदायूं पुलिस की साख को नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।

Exit mobile version