भीमताल , विगत दिनों भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल के कसेल , पिनरौ, डोब, तथा अलचोना के ताड़ा मै 3 महिलाओ को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल ब्लॉक के ग्राम सभा पिंनरो मै ग्राम सभा पिनरौ के डोब निवासी मृतक पुष्पा देवी को 4 लाख व मलुवाताल के कसेल निवासी मृतक इंद्रा देवी के परिजनों को 2.50 लाख की सहायता राशि के चैक सौपे!विधायक ने मलुवाताल के कसेल निवासी इंद्रा देवी के परिजनों को त्वरित 1.50 लाख की सहायता राशि पूर्व मै दी गई थी! विधायक कैड़ा ने कहा इसके साथ साथ ही मृतको के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3-3 लाख की और सहायता राशि दी जायेगी! विधायक कैड़ा ने कहा ग्राम दुदली मै एक बाघ /गुलदार पिजरे मै फस गया है अभी यह पुष्टि नहीं हुई है की यह बाघ आदमखोर है या कोई अन्य, विधायक ने वन विभाग के अधिकारियो को आदमखोर बाघ की पहचान करने को कहा है! विधायक कैड़ा ने कहा जो बाघ पिजरे मै फसा है अभी उसकी आदमखोर होने की कोई पहचान नहीं हुई है विधायक ने ग्रामीणों से अभी भी सतर्क रहने की अपील की, ज़ब तक आदमखोर बाघ या गुलदार का पता नहीं लगता वन विभाग के अधिकारियो को गाँव- गाँव अलग अलग टीम बनाकर गस्त करने को कहा है!
विधायक कैड़ा ने बाघ के हमले से मृतको के परिजनों को सौपे 4- 4 लाख की सहायता राशि के चैक
