Site icon Azad Express News

तीन लोगो को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया

अर्जुन भूमि समाचार – नीरज कश्यप
उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कड़ी में आज तीन लोगो को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार खटीमा वन विभाग रेंज में अंतर्गत जंगल से सटे घोषीकुवा भुडाई में बीती रात शादी समारहो में शामिल होने आए तीन लोगो पर रात मे सोते समय गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। खटीमा रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि घायल दिनेश, राजनीस एवम अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही विभाग की ओर से घायलों को पांच पांच हजार रुपए मदद दी गई है।
इधर एक सप्ताह के भीतर वन्य जीवों द्वारा दो लोगो की मौत व तीन लोगो घायल करने से ग्रामीणों में दहशत का है।

Exit mobile version