Site icon Azad Express News

अवैध शराब मफियाओ के विरुद्ध आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

अर्जुन भूमि
कासगंज
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कच्ची शराब पर की छापेमारी,मौक़े से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 190 किलो लहन किया नष्ट, दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, आबकारी विभाग कि इस कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालो मे ह्ड़कंप मच गया है,आबकारी विभाग के अधिकारी प्रशांत मित्तल का कहना है कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी यो को बक्शा नहीं जायेगा,
श्री मित्तल ने बताया कि पटियाली क्षेत्र मे कि गयी कार्यवाही के दौरान एक गिरफ्तारी संयुक्त टीम ने की है , ग्रामीणों को कच्ची शराब सेवन न करने के लिए किया जागरूक किया जा रहा है, साथ ही अगर किसी गाँव मे अवैध शराब बिकती है तो उसकी जानकारी वह दे सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा,यह कार्यवाही जनपद के अलग अलग दो थाना क्षेत्रों कासगंज,पटियाली में की गई है,

Exit mobile version