केलाखेड़ा। उत्तराखंड की मित्र पुलिस आम जनता की समस्या और उनसे संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर तत्पर खड़ी रहती है,अब होमगार्ड के जवान भी आपके पास तुरंत मदद के लिए पहुंच जाएंगे, बस आपके फोन में द्रुत ऐप (Drut App) होनी चाहिए। इसके जरिए आप मदद के लिए होमगार्ड के जवानों को बुला सकेंगे। द्रुत ऐप का पैनिक बटन पर क्लिक करते ही आपकी लोकेशन नजदीकी होमगार्ड जवान तक पहुंच जाएगी। केलाखेड़ा में भी लोगों को द्रुत ऐप से जोड़ा जा रहा है। केलाखेड़ा नगर में होमगार्ड के जवान द्रुत ऐप का लगातार प्रचार-प्रसार कर
जनमानस के मोबाइल में एप डाउनलोड कर एप के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
पैनिक बटन दबाते ही फौरन मदद को आएंगे होमगार्ड जवान
