Site icon Azad Express News

हमारे त्योहार हम लोगों को आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे से मिलकर रहने का संदेश देते हैं

किच्छा हमारे त्योहार हम लोगों को आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे से मिलकर रहने का संदेश देते हैं यह बात किच्छा कोतवाली में आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने कही उन्होंने लोगों से अपील की ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए तथा शहर का अमन चैन व भाईचारा बनाए रखें इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन को विश्वास दिलवाया कि इस शहर में जो भाईचारा वर्षों से कायम रहा है वह आगे भी रहेगा कुछ वक्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन और जल संस्थान की शिकायत भी प्रशासन से की उनका कहना था की पानी और सफाई की व्यवस्था प्रशासन दुरुस्त रखें और शांति कमेटी की बैठक में अन्य विभागों के कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर भी लोगों ने सवाल उठाए इस अवसर पर तहसीलदार किच्छा वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद जोशी उप निरीक्षक राजेंद्र पंत सहित सभी उपनिरीक्षक कांस्टेबल देवराज सिंह दीवान नितिन रौतेला तथा कोतवाली के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

Exit mobile version