रितिका तथा सर्वज्ञ मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गये

दीवान लॉ कॉलेज मे विधि के छात्रों ने फ्रेशर्स तथा फेयरवेल पर्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल (डॉ ०) नरेश गोयल ने माता सरस्वती की प्रतिमा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। संस्थान के चेयरमैन श्री विवेक दीवान ने नाये तथा पुराने छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बी०ए०एल-एल०बी० से रितिका तथा सर्वज्ञ मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुने गये। बी० कॉम० एल-एल० बी० से निदा तथा सगर को मिस तथा मिस्टर फ्रेशर चुना गया तथा एल-एल०बी० से शिवानी तथा दिव्यांश को मिस तथा मिस्टर फ्रेशर का ताज़ मिला। इसी क्रम में बी०ए०एल-एल०बी० से रीहिता तथा सुमित मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुने गये। बी० कॉम० एल-एल० बी० से अक्षिता तथा अभय को मिस तथा मिस्टर फेयरवेल चुना गया तथा एल-एल०बी० से लक्ष्मी तथा अमान को मिस तथा मिस्टर फेयरवेल का ताज़ मिला । इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ ० शशांक मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विभागध्यक्ष श्री अम्बुज शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक गण श्री नीरज गुप्ता,श्री अमित कुमार, सुश्री मन्दाकिनी कपूर, श्री अतीत अग्निहोत्री, नाज़िआ अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीवन में हंसने से बेहतर कुछ भी नही - अजीत सिंह

Thu May 2 , 2024
Post Views: 222 शिकागो, अमेरिका। विवेक जैन। इंड़ियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन एवं प्रमुख समाजसेवी अजीत सिंह ने विश्व हास्य दिवस पर लोगों से हर विषम परिस्थितियों में खुश रहने, हंसने-मुस्कुराने और सकारात्मकता को अपनाने की अपील की है। कहा कि जीवन में हंसने से बेहतर कुछ भी नही […]

You May Like