आजाद एक्सप्रेस से सुनील यादव की रिपोर्ट
एटा । इन दोनों सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खुला खेल चल रहा है। फाइल देखने से लेकर आदेश कराने तक और खेत की पैमाईश से लेकर के दाखिल खारिज तक हर चीज के पैसे देने पड़ रहे हैं। आम जनता बहुत दुखी हो चली है। इसी श्रृंखला में एटा सदर तहसील में एसडीएम का पेशकार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने आज धर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम का पेशकार राजकुमार सिंह एक किसान का काम करने के लिए ₹50000 की रिश्वत मांग रहा था। जब कि संबंधित व्यक्ति का काम कोई गैर कानूनी नहीं था और बेहद आसान था।₹50000 देने में समर्थ व्यक्ति ने विजिलेंस से शिकायत की और जाल बिछाकर शुक्रवार शाम को एसडीएम के पेश राजकुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। एंटी करप्शन विभाग की टीम उसे जेल भेजने के लिए मेरठ लेकर चली गई।