एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा एसडीएम का पेशकार 

आजाद एक्सप्रेस से सुनील यादव की रिपोर्ट

 

एटा । इन दोनों सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खुला खेल चल रहा है। फाइल देखने से लेकर आदेश कराने तक और खेत की पैमाईश  से लेकर के दाखिल खारिज तक हर चीज के पैसे देने पड़ रहे हैं। आम जनता बहुत दुखी हो चली है। इसी श्रृंखला में एटा सदर तहसील में एसडीएम का पेशकार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने आज धर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम का पेशकार राजकुमार सिंह एक किसान का काम करने के लिए ₹50000 की रिश्वत मांग रहा था। जब कि संबंधित व्यक्ति का काम कोई गैर कानूनी नहीं था और बेहद आसान था।₹50000 देने में समर्थ व्यक्ति ने विजिलेंस से शिकायत की और जाल बिछाकर शुक्रवार शाम को एसडीएम के पेश  राजकुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। एंटी करप्शन विभाग की टीम उसे जेल भेजने के लिए मेरठ लेकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री की  प्रेरणा से जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट उत्कर्ष का दिखने लगा असर

Fri Aug 22 , 2025
Post Views: 7 –जिले के सभी स्कूल जिला प्रशासन ने कराए फर्नीचरयुक्त संतृप्त देहरादून, आजाद एक्सप्रेस से सुनील पांडे की रिपोर्ट। जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरवा (कालसी) तथा त्यूनी चकराता में भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देर्शों के क्रम में अनुपालन […]

You May Like