एमआईटी में हुआ ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता

आजाद एक्सप्रेस समाचार

मेरठ। मेरा युवा भारत, मेरठ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव, लेखाकार नरेंद्र त्यागी, हेड अजय चौधरी एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. संजय माथुर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र त्यागी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को जन-जन से जोड़ना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में बीबीए, बीसीए, बीकॉम एवं बीएससी एग्रीकल्चर के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्यांशी तिवारी (बीकॉम) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पवनदीप कौर (बीबीए) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि ऐश्वर्या शर्मा (बीसीए) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थान की संकाय सदस्य साक्षी अहलूवालिया, रूपल चौधरी, शिवालिक गुप्ता, असिम रिजवी, पल्लवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम से हैवानियत की कोशिश में चार नामजद 

Fri Aug 22 , 2025
Post Views: 18 आजाद एक्सप्रेस। रिपोर्टर  रामा  शंकर बहेड़ी। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के ग्राम कनमन में एक समाज को कॉल अंकित करने वाली घटना सामने आई है। सब्जी लेने गई महिला की नाबालिग बेटी को गांव के ही दो युवक बहला-फुसलाकर खेत में ले गए और उससे हैवानियत की कोशिश […]

You May Like