खटीमा। उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कड़ी में आज एक और मामले में एक ग्रामीण की हाथी द्वारा मौत का दुखद मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार खटीमा अंतर्गत किलपुरा वन रेंज में हाथी के हमले में नौगवानाथ निवासी 50 वर्षीय मदन राम की मौत हो गई। मृतक बीते रोज पत्ते लेने गया था जंगल घर ना लौटने पर ग्रामीणों द्वारा की गई खोजबीन में आज सुबह किलपुरा वन रेंज के प्लॉट संख्या 3 और 4 में जंगल के 200 मीटर अंदर मृतक मदन राम का शव बरामद हुआ। वन विभाग टीम को घटना स्थल पर मृतक के कपड़े वह दराती भी मिले हैं वन विभाग ने सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इधर दो दिन पहले सुरई वन रेंज में बाघ ने महिला को बनाया था अपना निवाला लगातार बड़ रहे मानव वन्य जीव संघर्ष से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Next Post
तीन लोगो को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया
Sun Jan 14 , 2024
Post Views: 132 अर्जुन भूमि समाचार – नीरज कश्यप उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है जिस कड़ी में आज तीन लोगो को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों का नागरिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खटीमा […]

You May Like
-
2 years ago
तीन लोगो को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया