मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार- भावनपुर थाना क्षेत्र के बक्सर गांव में पिकअप तेज चलाने को लेकर हुआ विवाद साम्प्रदायिक रंग ले बैठा। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई और धारदार हथियार चलने से कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर SSP डॉ. विपिन ताड़ा भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है।