सुरक्षित चलें कि घर पर कोई इंतजार कर रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दी जा रही नसीहत।
कालाढूंगी। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं जानकारी दी जा रही है।संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सह संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देशन में गुरुवार को एसआई परिवहन आरसी पवार व आरक्षी अशोक पांडे ने कालाढूंगी हल्द्वानी मार्ग में जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूकता स्लोगन के पोस्टर वाहनों में लगाते हुए वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। दोपहिया वाहन चला रहे लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने दो से अधिक सवारी न बैठाने की बात कही। चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, स्पीड पर नियंत्रण रखने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी वाहन में निर्धारित लोगों को ही बैठने दें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
फोटो। वाहन चालकों को समझाते एसआई पवार।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीमैप अनुसंधान केंद्र में किसान मेले का आयोजन हुआ, सैकड़ो किसानों ने उठाया लाभ

Sun Feb 4 , 2024
Post Views: 131 मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) अनुसंधान केन्द्र में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती एवं बाजार वैज्ञानिक उधोग कृषक संवाद, उन्नत पौध किस्मों व सीमैप उत्पादों का प्रदर्शन किया गया साथ ही […]

You May Like