सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

अर्जुन भूमि समाचार नीरज कश्यप

खटीमा। छेत्र के विख्यात सिटी कान्वेंट स्कूल में 3 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 के बच्चो की खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें अंब्रेला रेस,हर्डल रेस,रिंग रेस, बलून रेस, वाटर फिलिंग रेस,बोल थ्रोइंग इन बास्केट, बैलेंस रेस, जिग जेक, जलेबी रेस तथा म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्कर्ष प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अमित रोनाल्ड ने कहा कि ‘खेल लोगों को जितना एक साथ ला सकता है, उतना कोई और नहीं। यह सभी बाधाओं को तोड़ सकता है और सच्ची खेल भावना के साथ-साथ समझ और दोस्ती का निर्माण कर सकता है। सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए बच्चों को मेडल्स तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक मोहन चंद्र उपाध्याय, प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय, प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान, मुख्य अतिथि लायंस क्लब खटीमा सिटी के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा तथा अन्य पदाधिकारी लॉयन भुवन चंद्र जोशी, लॉयन सुधीर बत्रा, लॉयन जगदीश शर्मा, लॉयन इकबाल अहमद , मोहिनी पोखरिया (प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा महिला मोर्चा) , रनदीप पोखरिया (प्रदेश सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद) द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्साह की भरपूर प्रसंशा की। विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें ।

Azad Express News

अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586 Email : arjunbhoomi2017@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शादी के 16 वर्ष बाद बच्चे को जन्म दिया

Wed Feb 7 , 2024
Post Views: 153 अर्जुन भूमि समाचार नीरज कश्यप खटीमा। खटीमा। स्वास्तिक अस्पताल में कुटरी निवासी सावित्री देवी ने शादी के 16 वर्ष बाद बच्चे को जन्म दिया। डॉ. शिप्रा अग्रवाल का किया धन्यावाद। सोमवार को स्वास्तिक अस्पताल में कुटरी, चकरपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी बहादुर सिंह ने शादी के 16 […]

You May Like