Site icon Azad Express News

तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था को लेकर चैयर मैन रामेश्वर दयाल महेरे का निरीक्षण

अर्जुन भूमि
सोरो जी / कासगंज
सोरो तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने नगर के लहरा के दोनों बार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गए श्री महेरे ने स्पष्ट शब्दों मे कहा की लापरवाही किसी भी दशा मे बर्दास्त नहीं की जाएगी,
नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा कि सफाई व्यवस्था मे सभी सहयोग करे कूड़ा कूड़े दान मे ही डाले जिससे सफाई व्यवस्था बनी रही, सफाई कर्मी सुबह से ही तीर्थ नगरी चारो ओर निकल पड़ते है, किसी भी नगर वासी को सफाई व्यवस्था से अन्य कोई परेशानी हो तो वह उनसे आकर मिले, इस दौरान चैयर मैन रामेश्वर दयाल महेरे के साथ युवा नेता सचिन भारद्वाज सहित
सफाई निरीक्षक शेलेन्द्र प्रताप मौजूद रहे ।

Exit mobile version