अर्जुन भूमि
सोरो जी / कासगंज
सोरो तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने नगर के लहरा के दोनों बार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गए श्री महेरे ने स्पष्ट शब्दों मे कहा की लापरवाही किसी भी दशा मे बर्दास्त नहीं की जाएगी,
नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा कि सफाई व्यवस्था मे सभी सहयोग करे कूड़ा कूड़े दान मे ही डाले जिससे सफाई व्यवस्था बनी रही, सफाई कर्मी सुबह से ही तीर्थ नगरी चारो ओर निकल पड़ते है, किसी भी नगर वासी को सफाई व्यवस्था से अन्य कोई परेशानी हो तो वह उनसे आकर मिले, इस दौरान चैयर मैन रामेश्वर दयाल महेरे के साथ युवा नेता सचिन भारद्वाज सहित
सफाई निरीक्षक शेलेन्द्र प्रताप मौजूद रहे ।
Azad Express News
अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586
Email : arjunbhoomi2017@gmail.com
Next Post
अवैध शराब मफियाओ के विरुद्ध आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
Fri Feb 9 , 2024
Post Views: 141 अर्जुन भूमि कासगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कच्ची शराब पर की छापेमारी,मौक़े से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 190 किलो लहन किया नष्ट, दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, आबकारी विभाग कि इस कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालो […]
