उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल जनपद कासगंज के तत्वावधान मे शिवम गुप्ता के प्रतिष्ठान शीतला ज्वैलर्स सहावर गेट पर दीपक गुप्ता सर्राफ को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल जनपद कासगंज का जिला प्रभारी मनोनीत किये जाने पर फूलमाला पहना कर व्यापारियो ने जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया।स्वागत समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र वार्ष्णेय ने की। स्वागत समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम विध्न विनाशक भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्रवार्ष्णेय,नगर अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा व्यापारी नेता दीपक गुप्ता को जिला प्रभारी का जो दायित्व दिया गया है ,वह वास्तव मे अतुल्यनीय है,श्री गुप्ता के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुडने से जनपद मे संगठन को नई दशा व दिशा मिलेगी,संगठन का विस्तारहोगा,संगठनकी सक्रियता बढेगी। स्वागत समारोह मे , जिला महामंत्री डाक्टरफारुखअहमद, प्रदीप गुप्ता सर्राफ, युवा जिला अध्यक्ष डाक्टर विकास गुप्तने संयुक्त रुप से कहा कि संगठन मे ही शक्ति निहित है,युवा ही संगठन की रीढ है, श्री गुप्ता ऐसी शख्सीयत है जो हर व्यापारी के दुख दर्द मे हमेशा तत्पर रहते है , अन्त मे स्वागत समारोह से अभिभूत होकर नवनियुक्त जिला प्रभारी ने सभी का आभार जताते हुये कहा कि आप सभी के द्वारा दिये गये प्यार स्नेह व आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज मे इस मुकाम तक पहुंचा हूं,मै आप सभी एवं जनपद के सभी व्यापारियो से आश्वस्त करता हूं कि हर व्यापारी की समस्या को अपनी समस्या समझते हुये कन्धे से कन्धा मिलाते हुये दिन रात को एक करके 24धंटे 365दिन उनकी समस्याओ के निराकरण की दिशा ठोस पहल कर शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उनका निदान कराऊंगा। स्वागत समारोह मे शहर महामंत्री शिवकुमार भारद्वाज, शिमम गुप्ता,अरविद वार्ष्णेय, किशोर अग्रवाल, राहुल बिडला, विवेक वर्मा, सुशील वर्मा , अवनीश चौहान,नसीम भाई, चांद मिंया,श्रंगार टेलर अजय डांगरा, सहित बडी संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे
Azad Express News
अर्जुन भूमि - Call : +91.7017821586
Email : arjunbhoomi2017@gmail.com
Next Post
10 व 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह
Sat Feb 10 , 2024
Post Views: 112 सोरों रोड कासगंज स्थित एन. आर. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह के साथ-साथ केरियर गाइड लाइन का मार्गदर्शन भी किया गया। Date:-10/02/2024 एन. आर. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को विदाई […]
