गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम से हैवानियत की कोशिश में चार नामजद 

आजाद एक्सप्रेस। रिपोर्टर  रामा  शंकर
बहेड़ी। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के ग्राम कनमन में एक समाज को कॉल अंकित करने वाली घटना सामने आई है। सब्जी लेने गई महिला की नाबालिग बेटी को गांव के ही दो युवक बहला-फुसलाकर खेत में ले गए और उससे हैवानियत की कोशिश की। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 19 अगस्त को सब्जी लेने ग्राम कनमन की बाजार गई थीं। इस दौरान उनकी बेटी  घर पर अकेली थी।
तभी गांव के ही शाहरुख पुत्र अवरारा शाह और रिहान पुत्र फैजूम शाह घर पहुंचे और बेटी से कहा कि उसकी मां ने खेत पर बुलाया है। बेटी  उनकी बातों में आकर खेत की ओर चली गई। लेकिन वहां मां को न पाकर उसे शक हुआ और वह भागने लगी। तभी दोनों युवकों ने उसे दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत में ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। बेटी ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों की आहट सुनकर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
आरोप है कि इसी दौरान बेटी का भाई गुड्डू रास्ते में मिला तो आरोपियों के साथी साविर पुत्र अनवर शाह और नासिर पुत्र अनवर शाह ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। घर लौटने पर बेटी ने पूरी घटना मां को बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा एसडीएम का पेशकार 

Fri Aug 22 , 2025
Post Views: 13 आजाद एक्सप्रेस से सुनील यादव की रिपोर्ट   एटा । इन दोनों सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खुला खेल चल रहा है। फाइल देखने से लेकर आदेश कराने तक और खेत की पैमाईश  से लेकर के दाखिल खारिज तक हर चीज के पैसे देने पड़ रहे हैं। […]

You May Like