अवैध शराब मफियाओ के विरुद्ध आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

अर्जुन भूमि
कासगंज
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कच्ची शराब पर की छापेमारी,मौक़े से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 190 किलो लहन किया नष्ट, दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, आबकारी विभाग कि इस कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालो मे ह्ड़कंप मच गया है,आबकारी विभाग के अधिकारी प्रशांत मित्तल का कहना है कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी यो को बक्शा नहीं जायेगा,
श्री मित्तल ने बताया कि पटियाली क्षेत्र मे कि गयी कार्यवाही के दौरान एक गिरफ्तारी संयुक्त टीम ने की है , ग्रामीणों को कच्ची शराब सेवन न करने के लिए किया जागरूक किया जा रहा है, साथ ही अगर किसी गाँव मे अवैध शराब बिकती है तो उसकी जानकारी वह दे सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा,यह कार्यवाही जनपद के अलग अलग दो थाना क्षेत्रों कासगंज,पटियाली में की गई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चेयरमैन गित्ते ने केशवनगर में किया 110 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास

Fri Feb 9 , 2024
Post Views: 133 बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में प्रवाहित की जा रही विकास गंगा लोकेशन: बाजपुर रिपोर्टर :आमिर हुसैन बाजपुर।नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.6 मौ. केशवनगर में 8.51 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 110 मीटर (मेन […]

You May Like