उत्तराकाशी के धराली के बाद अब चमोली के थराली में आपदा

भारी बारिश से घर और गाड़ियां मलबे में दबी
-सगवाड़ा गांव में युवती का शव बरामद

चमोली, आजाद एक्सप्रेस समाचार। उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी में भारी बारिश से हालात सुधरे भी नहीं थे कि अब चमोली जिले के थराली विकासखंड के अलग अलग हिस्सों में बीती देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान देखने को मिला है। थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत अन्य हिस्सों में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। इस मानसून सीजन में काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से आई आपदा में कई लोग जान गंवा चुके हैं तो कई लोगों के घर जमींदोज हो गए हैं। कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि भारी बारिश से बाजार क्षेत्र में दुकानों में मलबा घुस गया है और कई मकानों को भी मलबे से नुकसान पहुंचा है। वहीं चेपडो में अतिवृष्टि से भारी तबाही देखने को मिली है। यहां में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है। इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती मलबे में दब गई। रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद कर लिया है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेज दिया गया है।
नगर पंचायत थराली के कोटड़ीप में दुकानों और मकानों को नुकसान होने के साथ ही गाड़ियां मलबे में दबी हुई हैं। इसके साथ ही तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ में उपजिलाधिकारी आवास के भीतर भी मलबा घुस गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान पहुंचा है। कई बाइकें और अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं।              भूस्खलन से दुकानों में अंदर मलबा घुस गया है। करीब पांच गाड़ियां मलबे में दबी हैं।
बीती देर रात चमोली जिले के थराली में अत्यधिक बारिश के कारण ऐसे हालात हुए हैं। 50 से अधिक छोटे बड़े वाहन मलबे में दब गए हैं, सड़कें भूस्खलन से पूरी तरह बंद हैं। थराली मुख्य बाजार में 108 एंबुलेस समेत 5 गाड़ियां मलबे में दबे हैं। सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं, पैदल आवाजाही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में संचार सुविधा भी बाधित हो गई है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि 23 अगस्त यानि आज के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थराली आपदा में आंखों के सामने सैलाब में बहे पिता, कुछ नहीं कर पाया बेबस बेटा

Sat Aug 23 , 2025
Post Views: 19 चमोली, आजाद एक्सप्रेस समाचार। चमोली जिले के थराली इलाके में बीती रात बादल फटने से भयंकर तबाही हुई। इस आपदा में चेपडों गांव का पूरा बाजार तबाह हो गया। कई आपदा पीड़ितों में अपनी दुख भरी कहानी बताई। कैसे व्यापारियों के सामने उनकी दुकानों का नामोनिशान मिट […]

You May Like