–बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता में 400 बच्चे हुए सम्मानित*
————————–
*-केडीएफ पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए 21000 बच्चों को सम्मानित करने का लक्ष्य, 8 हज़ार 400 पूरा..*
————————-
*-कार्यक्रम में मेरठ के दो पर्यावरण प्रेमी मनीषा राणा व मयंक अग्रवाल को बर्ड्स लवर मयंक अग्रवाल को केडीएफ अचीवमेंट अवार्ड फॉर सेव एनवायरनमेंट प्रदान किया गया.*
संवाददाता, आजाद एक्सप्रेस समाचार मेरठ।
प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन संस्था कांति देवी फाउंडेशन(केडी फाउंडेशन) द्वारा जागृति विहार के बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता के बाद केडीएफ स्टूडेंट्स अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दो ग्रुप में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय अवार्ड के बाद केडीएफ चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 400 बच्चों को मुख्य अतिथि के तौर पर मेरठ कैंट के वरिष्ठ विधायक अमित अग्रवाल, विशेष अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक आकर्ष मोहन, वरिष्ठ एडवोकेट एमपी शर्मा, वरिष्ठ चाटर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने मोमेंटो, शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बेहद शानदार क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया.
इस मौके पर क्रांतिभूमि मेरठ व पश्चिमी यूपी में बीते 8 सालों से वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल करके अच्छा सामान बनाने व लोगों को प्रेरित करने के लिए सोमदत्त विहार की मनीषा राणा व बीते 5 सालों से पक्षियों को बचाने की मुहीम में जुटे व हज़ारों घोंसला व पानी का पॉट वितरित करने वाले पक्षीयों के प्रेमी, बर्ड्स लवर मयंक अग्रवाल को केडीएफ अचीवमेंट अवार्ड फॉर सेव एनवायरनमेंट मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल ने प्रदान किया. कार्यक्रम का बेहतर संचालन टीचर कंचन शर्मा व मनीषा ने किया.
स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि कांति देवी फाउंडेशन का यह कार्य बेहद उम्दा है जिसमें पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है. क्योंकि बच्चे ज़ब पर्यावरण पर ड्राइंग करते हैं तो उसको बचाने व बेहतर रखने के प्रति भी प्रेरित भी होते हैं. संस्था का प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान भी बेहद अच्छा है. केवल केडीएफ की ही नहीं पर्यावरण को बेहतर रखने जिम्मेदारी हम सबकी है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था के कार्यों को विस्तार से बताया और आज के कार्यक्रम के लिए बीडीएस स्कूल को धन्यवाद दिया. स्कूल के निदेशक आकर्ष मोहन व प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने अपने सम्बोधन में स्कूल के बेहतर क्रिया कलापों व कांति देवी फाउंडेशन के स्कूल के साथ भागीदारिता की जानकारी दी. वरिष्ठ चाटर्ड अकाउंटेंट अनुपम शर्मा ने कहा कि सीए के प्रोफेशन में होने के कारण वे कई सामाजिक संस्थाओं का ऑडिट करते हैं लेकिन जितना अच्छा काम अपने दम पर कांति देवी फाउंडेशन संस्था कर रही उतना अच्छा काम कोई नहीं करता हैं. चाहे बेहतर पर्यावरण व पौधारोपण का मामला हो या फिर बीते 8 सालों से निरन्तर प्लास्टिक मुक्त अभियान हो, सब में संस्था अच्छा काम कर रही है. ऐसी अच्छी संस्थाओं को गौशाला संचालन की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. अपने सम्बोधन में वरिष्ठ एडवोकेट एमपी शर्मा ने कहा कि कांति देवी फाउंडेशन का यह प्रयास बहुत अच्छा हैं जिसमें वे स्कूली बच्चों देश के नौनीहालों को पर्यावरण बचाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता के जरिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं.