मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार, शहर में कल देर शाम ड्यूटी पर जा रही एक महिला पर हुए एसिड अटैक मामले का पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। लोहिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के प्रेमी ने ही इस हमले की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रेमी ने बाल अपचारि को दो हजार रुपये का लालच देकर महिला पर एसिड फिंकवाया था।
महिला पर हुए इस हमले से स्थानीय लोगों में आक्रोश था और मामले की गंभीरता को देखते हुए लोहिया नगर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंदौली पुलिया के पास घेराबंदी की, जहां आरोपी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एसिड से जुड़ा सामान भी बरामद किया।
आरोपी को पकड़ने के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला के साथ चल रहे प्रेम संबंधों में तनाव और आपसी विवाद के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिलवाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने एक नाबालिग को मात्र दो हजार रुपये का लालच दिया और महिला पर एसिड फिंकवाया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और सुराग जुटाते हुए आरोपियों तक पहुँची। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने रोते हुए अपनी गलती कबूल की और माफी की गुहार लगाई।

एएसपी कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने प्रेस वार्ता में बताया – “महिला पर हुए एसिड अटैक मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया गया है। आरोपी महिला का परिचित और प्रेमी है, जिसने नाबालिग को रुपये देकर इस घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस की तत्परता से मुख्य आरोपी और घटना में शामिल बाल अपचारि दोनों को पकड़ लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जहां पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है, वहीं आमजन में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। यह मामला न केवल प्रेम संबंधों के कड़वे परिणामों को उजागर करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो, मेरठ पुलिस तत्परता से उसका समाधान करने में सक्षम है।
