मेरठ : खेत पर चारा लेने गए BDC सदस्य की गोली मारकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप

मेरठ, (संवाददाता)। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौली में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही युवक ने बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, प्रमोद भड़ाना खेत पर चारा लेने गए थे, तभी आरोपी ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी ने ग्राम प्रधान के आवास पर भी फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Sun Sep 28 , 2025
Post Views: 50 मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार  ,  “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज मेरठ के मानसिक रोग विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण पाल […]

You May Like

Breaking News