एस.डी. कॉलेज में मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

मेरठ। आजाद एक्सप्रेस समाचार,  सेवा  पखवाड़ा के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोष विभाग द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 को एस.डी. कॉलेज, मेरठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन माननीय श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी ने किया।

रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी निभा रही प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रिया ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उन्होंने बताया कि यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा।

मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इससे न केवल मरीजों की जान बचती है बल्कि समाज में सहयोग और सद्भाव की भावना भी मजबूत होती है।

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और मेडिकल टीम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने आए युवाओं में उत्साह और सेवा भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। उपस्थित अतिथियों ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य में शामिल होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज मेरठ की टीम ने लोगों को रक्तदान के महत्व, उसके स्वास्थ्य लाभ और भ्रांतियों के निवारण के बारे में भी जानकारी दी।

ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों को जीवन का संबल प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूती देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का शुभारंभ 

Wed Oct 1 , 2025
Post Views: 54   *मेरठ में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का शुभारंभ एलिम्को द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम* भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज मेरठ में एक नए प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र(PMDK) का शुभारंभ किया गया। मेरठ सहित अब तक देश भर में कुल 100 […]

You May Like

Breaking News